धर्म निरपेक्ष युवा मंच की पद यात्रा का 5 वां दिन, मुहिम को मिल रहा है जनसमर्थन

अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2021- धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा जारी अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाओ पदयात्रा के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में जाकर आम जनमानस को…

On the 5th day of the Pad Yatra of Secular Youth Forum, the campaign is getting public support

अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2021- धर्मनिरपेक्ष युवा मंच द्वारा जारी अल्मोड़ा को हैरिटेज सिटी बनाओ पदयात्रा के माध्यम से प्रत्येक वार्ड में जाकर आम जनमानस को अल्मोड़ा के गौरवशाली इतिहास,संस्कृति व परंपरा को पुनर्जीवित करने हेतु लामबंद किया जा रहा है।
सोमवार को साप्ताहिक पदयात्रा के पांचवें दिन पदयात्रा धारानौला मकेड़ी से होकर राजपुरा वार्ड व नरसिंहबाड़ी, खगमराकोट पहुंची।

आयोजित सभा में मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि महीने का पूरा पानी का बिल भरने के बावजूद भी पानी 2-3 दिन छोड़कर आता है। पर्याप्त कूड़ेदान की व्यवस्था ना होने तथा सफाई कर्मचारियों के नियमित ना आने से दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

इस अवसर पर मंच संयोजक विनय किरौला ने मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अल्मोड़ा शहर में कई उच्च शैक्षणिक संस्थान व अन्य संस्थानों व जिला मुख्यालय का केंद्र होने से लगातार जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि तो रही है किंतु उतनी ही तेजी से शहर में आधारभूत सुविधाओं व अवसंरचना की कमी होते जा रही है। लगभग प्रत्येक मौहल्ले में पानी की किल्लत हो रही है। शहर में पानी की निकासी व्यवस्था, सीवर लाइन, पार्किंग इत्यादि व्यवस्था ना होने से अल्मोड़ा का आम जन मानस त्रस्त है। रोजगार स्वरोजगार के लिए युवाओं का पलायन जारी है।

अतः अत्यंत आवश्यक है जो हैरिटेज सिटी बनाकर सर्वप्रथम यहां का गौरवशाली इतिहास संस्कृति परंपरा को पुनर्जीवित किया जाये।जिससे अल्मोड़ावासियों का आत्मसम्मान वापस आये। हैरिटेज सिटी बनने के बाद मिलने वाले विशेष पैकेज का उपयोग शहर की पार्किंग,पेयजल व्यवस्था,हैरिटेज प्वाइंट्स इत्यादि में किया जायेगा।
इससे पानी स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा पलायन भी रुकेगा।

पदयात्रा में मंच संयोजक विनय किरौला, मीडिया समन्वयक मयंक पंत, हरीश बिष्ट, पंकज रौतेला, नीरज सिंगवाल,जशोद सिंह बिष्ट,हरीश चंद्र भट्ट, प्रमोद रावत,ब्लाक समन्वयक अमित चौधरी, वीरेन्द्र कनवाल,अशोक कनवाल,दीपक दानी, मनीष भाकुनी, सुन्दर लटवाल,मुन्ना लटवाल, प्रमोद रावत,निरंजन पांडेय, कमलेश सनवाल,रमेश रायल,चंद्रिका तिवारी,गुड्डू तिवारी,अशोक भंडारी, अजय रावत,सूरज मेहता,अभिषेक पांडेय, महेंद्र सिंह,पान सिंह,रूप सिंह बिष्ट, श्रीमती रेखा मेहरा, पैन्यूली बिष्ट,कमला सिंगवाल, गंगा धौनी,भाष्कर देवड़ी,इत्यादि लोग मौजूद रहे।