Bageshwar- उत्तराखंड महोत्सव के अंतिम दिवस आज आयोजित हुआ माउण्टेन बाइकिंग कार्यक्रम

बागेश्वर। 13 नवम्बर, 2021- उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मनायें जा रहें छ: दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव के तहत आज पर्यटन विभाग के माध्यम से…

IMG 20211113 WA0003 1

बागेश्वर। 13 नवम्बर, 2021- उत्तराखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मनायें जा रहें छ: दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव के तहत आज पर्यटन विभाग के माध्यम से बागेश्वर तहसील गेट से हरसीला तक माउण्टेन बाइकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माउण्टेन बाइकिंग रैली को विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाधिकारी विनीत कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह अत्यंत हर्ष के विषय है कि इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस को छ: दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया गया, जिससे जनसामान्य को राज्य स्थापना दिवस की महत्ता एवं किये गये विकास कार्यो आदि के संबंध में जानकारियां दी गयी। उन्होने कहा कि इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों द्वारा बढ-चढ कर प्रतिभाग किया गया, एवं राज्य स्थापना के महत्व एवं उसके विकास परक मूल्यों को आत्मसात किया गया।

उन्होने राज्य स्थापना दिवस को छ: दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाये जाने पर जिला प्रशासन को बधाई दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि छ: दिवसीय उत्तराखंड महोत्सव का आज अंतिम दिवस है, जिसमें माउण्टेन बाइकिंग का आयोजन किया गया है, साथ ही आज जनपद में मेगा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डीडी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरि, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहें।