बिंदुखत्ता में लगेंगे 55 हैंडपंप , सीएम धामी ने दी मंजूरी, उसिन में 4 मदरसो के आधुनिकीकरण के लिये जारी हुए 29.88 लाख

विधानसभा क्षेत्र लाल कुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में 55 हैंडपम्प लगाये जायेंगे। इसके लिये वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गयी…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

विधानसभा क्षेत्र लाल कुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र में 55 हैंडपम्प लगाये जायेंगे। इसके लिये वित्तीय वर्ष 2021-22 में 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो गयी है। मुख्यमत्री के सचिव एसएन पाण्डे ने इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है

केंद्र सहायतित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना उधमसिंह नगर के बाजपुर में राजकीय इण्टर कॉलेज, गजरौला के निर्माण के लिये केन्द्र के अंश की पहली किस्त  94.50 लाख और राज्यांश की पहली किश्त के 8.66 लाख की धनराशि जारी करने का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।







 मुख्य सचिव अल्पसंख्यक कल्याण एल.फैनई के हस्ताक्षरों से यह शासनादेश जारी किया गया है। उत्तराखण्ड मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण के लिये उधमसिंहनगर के 4 मदरसों के लिये 29.88 लाख रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति से सम्बन्धित शासनादेश भी जारी हो गया हैं।