बेहतर प्रयास:- इस गांव में ढाई लाख की लागत से बन गई आधा किमी सड़क पूरे प्रदेश में न्यूनतम लागत की है यह सड़क, मुख्यमंत्री ने दी शाबासी 27 जनवरी को करेंगे निरीक्षण

अल्मोड़ा:- एक छोटी से छोटी सड़क की लागत कम से कम कितनी आ सकती है, यदि आपसे कहा जाय की मजबूत एलाइमेंट व मानकों के…

Life Certificate

अल्मोड़ा:- एक छोटी से छोटी सड़क की लागत कम से कम कितनी आ सकती है, यदि आपसे कहा जाय की मजबूत एलाइमेंट व मानकों के मुताबिक एक सड़क को केवल विधायक निधि से मात्र 2 लाख 40 हजार में तैयार किया है तो क्या आपको यकीन आएगा, बात चौंकाने वाली हो सकती है लेकिन यह हुआ है द्वाराहाट विधानसभा के ग्रामसभा तकुल्टी में मुख्य सड़क को गांव के लिए जोड़ने वाली सड़क का निर्माण विधायक निधि से ही पूरा किया गया है|

द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी के प्रयासों से कल्पनातीत कहानी लगने वाला वाकया हकीकत का रूप ले पाया है |यह जानकारी सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पता चली तो उन्होंने ना केवल इस प्रयास की सराहना की साथ ही 27 जनवरी को द्वाराहाट आकर इस कार्य को देखने की रजामंदी दी है |
द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी ने बताया कि विधानसभा द्वाराहाट में विधायक निधि से मात्र 2 लाख 40 हजार रुपये में एक जॉब कटवाते हुए (500 मीटर )गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने का काम किया गया है, जिसमें पूर्ण गुणवत्ता व चौड़ीकरण का ध्यान देते हुए पीएमजीएसवाई के तर्ज पर सड़क बनाई गई हैं, जिसकी लागत पूरे प्रदेश में सबसे न्यूनतम है| उन्होंने बताया कि यह बात जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को बताई गई तो वह आश्चर्यचकित हो गए , व शाबाशी दते हुए 27 जनवरी को मुख्य सचिव व अधिकारियों को लेकर इस सड़क व अन्य सड़कों का निरीक्षण करने की बात कही है |
वह इस दिन 12:00 बजे राजकीय इंटर कॉलेज तकुल्टी के मैदान में उतरेंगे |