Champawat- विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 का हुआ शुभारंभ

चम्पावत। विकास खंड स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 का शुभारंभ आज 12 नवंबर 2021 को जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र सिंह धामी द्वारा किया गया। ब्लाक स्तरीय…

IMG 20211112 WA0002

चम्पावत। विकास खंड स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 का शुभारंभ आज 12 नवंबर 2021 को जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेंद्र सिंह धामी द्वारा किया गया। ब्लाक स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन 17 नवंबर 2021 तक किया जाएगा।

प्रथम दिवस में आयु वर्ग-21 एवं आयु वर्ग-17 में फुटबॉल (बालक वर्ग) के मैच संपन्न कराए गए। जिसमें आयु वर्ग 21 में पहला मैच स्पोर्ट्स क्लब चंपावत व जीआईसी के बीच खेला गया जिसमें स्पोर्ट्स क्लब की टीम ने जीआईसी को 4-0 से पराजित किया।

आयु वर्ग-17 में पहला मैच मॉडर्न स्कूल चंपावत एवं विद्या मंदिर चंपावत के मध्य खेला गया। जिसमें विद्या मंदिर ने जीत हासिल की। द्वितीय मैच यूनिवर्सल एवं मादली के मध्य खेला गया, जिसमें यूनिवर्सल की टीम विजयी रही। आयु वर्ग -21 चंपावत स्पोर्ट्स क्लब एवं टनकपुर की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें टनकपुर की टीम 1-0 से विजयी रही।

इस दौरान ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी बी0एस0 रावत ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न खेलों का आयोजन होना है। जिसमें फुटबॉल, खो खो, कबड्डी एवं एथलेटिक्स आदि प्रमुख है। इस अवसर पर महेंद्र बोरा, प्रदीप बोरा, अमित वर्मा, चंदन अधिकारी, यशवंत बोरा, हरि शंकर, गौरी शंकर पांडे, पुष्कर शर्मा, कमल गहतोड़ी, सरस्वती अधिकारी, प्रकाश गहतोड़ी, रैफरी नवीन त्यागी, कविता नेगी, स्वास्थ्य विभाग से सुनील भट्ट, कुबेर साह, युवा कल्याण से जीवन कापड़ी, अनीता भट्ट, तान सिंह, मोहन नारायण, मुकेश कार्की मौजूद रहे।