खेल (Sports)व्यक्तित्व विकास में सहायक- बबीता

Sports

IMG 20211111 WA0033

Sports help in personality development

अल्मोड़ा, 11 नवंबर 2021- विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ 2021 का क्रीड़ा मैदान हवालबाग में ब्लॉक प्रमुख बबिता भाकुनी ने उद्घाटन किया । इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने खेलों (Sports)को व्यक्तित्व विकास में सहायक बताया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र कुमार ने बच्चों से परिश्रम कर जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त करने को कहा।


इस अवसर पर बोलते हुए सह संयोजक डीडी तिवारी ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्ष संयोजक पी एस जंगपांगी ने बताया कि ये प्रतियोगिताएं 13 नवंबर तक संपादित की जाएंगी।

Sports

इसमें एथीलिटिक्स, बॉलीबॉल, खो -खो,कबड्डी,गोला फेंक, भाला फेंक,लंबी कूद,ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न की जानी है।
इस अवसर पर अंडर 14 ऊंची कूद प्रतियोगिता में रिया बिष्ट प्रथम,खुशी गोस्वामी द्वितीय व निशा नेगी तृतीय रही तथा इसी प्रतियोगिता के बालक
वर्ग में हिमांशु गोस्वामी प्रथम,विजय कुमार द्वितीय व मनीष कनवाल तृतीय रहे।

इसी प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका वर्ग में तेजस्वी बोरा प्रथम,रूचि बिष्ट द्वितीय तथा जया बोरा तृतीय रहे।अंडर 21 वर्ग में हिमांशु गोस्वामी प्रथम,विजय कुमार द्वितीय व मनीष कनवाल तृतीय रहे।

Sports


अंडर 14 लंबी कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में रोहन कुमार प्रथम,मोहित नेगी द्वितीय, मनीष ग्वाल तृतीय रहे। इसी प्रतियोगिता के अंडर 17 बालक वर्ग में अजय कनवाल प्रथम,प्रियांशु नेगी द्वितीय राहुल कुमार तृतीय रहे।

अंडर 21 लंबी कूद प्रतियोगिता में विजय मंगल प्रथम,उमेश खनी द्वितीय व योगेश सिंह तृतीय रहे। गोला फेंक अंडर 14 प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में भावना भाकुनी प्रथम,महक नेगी द्वितीय व सपना लटवाल तृतीय रहे।

इसी प्रतियोगिता के अंडर 17 वर्ग में मयंक रौतेला प्रथम,वीरेंद्र कुमार द्वितीय व मनीष ग्वाल तृतीय रहे। अंडर 21 बालिका वर्ग में बिना बिष्ट प्रथम,किरन जोशी द्वितीय व भावना कांडपाल तृतीय रहे।


कार्यक्रम में खंडविकास अधिकारी ललित महावर, डॉ कपिल नयाल,मोहन सिंह नेगी, क्रीड़ा प्रभारी धसान सुरेश आर्या, दीप कमल अलमियाँ,डॉ विद्या कर्नाटक, नवनीत कुमार पांडेय,मोती प्रसाद साहू,तारा दत्त भट्ट, प्रदीप सलाल ,प्रमोद पांडेय,सुनीता बोरा, हिमांती टम्टा, डॉ0 हेम तिवारी, गीतांजली नयाल, मोनिका जोशी आदि उपस्थित थे।