Nainital- 4 दिन से लापता फुटबॉल खिलाड़ी का शव झील से बरामद

हिमानी बोहरा नैनीताल की ठंडी सड़क में गोल्ज्यू मंदिर के समीप झील में गुरूवार को एक युवक का शव उतराता मिला। गुरुवार सुबह को नैनीताल…

32-year-old football player's body found in Nainijheel

हिमानी बोहरा

नैनीताल की ठंडी सड़क में गोल्ज्यू मंदिर के समीप झील में गुरूवार को एक युवक का शव उतराता मिला। गुरुवार सुबह को नैनीताल की नैनी झील में ठंडी सड़क के समीप मृत युवक की पहचान लापता मनोरा निवासी कुलदीप आगरी (32 ) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को झील से निकालकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ता दे कि बीते आठ नवम्बर को सुबह पुलिस को ठंडी सड़क झील किनारे बैंच में एक बैग व सामान रखा मिला था। पुलिस की पूछताछ में बैग व सामान मनोरा निवासी कुलदीप आगरी का पाया गया, लेकिन युवक लापता था। जिसके चलते युवक के झील में गिरने की आशंका जताई जा रही थी। पुलिस, एडीआरएफ व दमकल की टीम ने झील में सर्च ऑपरेशन भी चलाया था।

मृतक के भाई ने बताया कि कुलदीप 10 साल से बीमारी के कारण परेशान चल रहा था। वह फुटबॉल का बहुत अच्छा खिलाड़ी था। कुछ वर्ष पहले खेल के दौरान उसके सिर में चोट लगी थी। तब से उसे दौरे पड़ते थे। उसका बीते कुछ वर्षों से हल्द्वानी के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।