Champawat- जनपद में ऐसे मनाया गया राज्य स्थापना दिवस

चम्पावत। 9 नवंबर 2000 को 27वें राज्य के रूप में उत्तराखंड अस्तित्व में आया था। उत्तराखंड की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय के…

IMG 20211109 WA0010

चम्पावत। 9 नवंबर 2000 को 27वें राज्य के रूप में उत्तराखंड अस्तित्व में आया था। उत्तराखंड की 21वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिला मुख्यालय के स्थानीय गौरल चौड़ मैदान में उत्तराखंड महोत्सव-2021(राज्य स्थापना दिवस) का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मैदान में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें कृषि, उद्यान, सहकारिता, पशु पालन, वन, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, समाज कल्याण, पर्यटन, एनआरएलएम, विद्यालयी शिक्षा, आरसेटी, स्वीप, पुलिस, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायती राज व खाद्य नागरिक आपूर्ति विभागों समेत कुल 27 विभागों द्वारा अपने अपने स्टॉल के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकरी दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पंचायती राज, विद्यालयी शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, जनपद प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। मंत्री ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का बारीकी से अवलोकन भी किया। उसके बाद राजकीय बालिका इंटर कालेज चम्पावत की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति दी।

ततपश्चात सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल जय गोल्ज्यू जन्मभूमि संस्कृतिक कला मंच की गर्व छा हम उत्तराखंडी छा की शानदार प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
उसके पश्चात कुमाऊँ लोक सांस्कृतिक कला दर्पण लोहाघाट ने कुमाऊँ की सुप्रसिद्ध चांचरी ने सभी का मन मोहा।
उसके बाद मंत्री ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग देहरादून द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका विकल्प रहित संकल्प, नए इरादे युवा सरकार, उत्तराखंड विकास के स्वर्णिम पथ पर का विमोचन किया।

मंत्री ने जनपद में कक्षा 10 व 12 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित महालक्ष्मी किट, समाज कल्याण द्वारा अंतरजातीय विवाह की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया।

इस दौरान उन्होंने वात्सल्य योजना के तहत कोविड 19 के दौरान अनाथ हुए बच्चों को सहायता राशि प्रदान की।
साथ उन्होंने कोविड व आपदा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालो को भी सम्मानित किया। जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की 21वीं वर्षगांठ की शुभकामनाएं एवं बधाई देते कहा कि जिन आंदोलनकारियों के कारण हमारे प्रदेश का निर्माण हुआ उन सभी शहीदों को शत शत नमन। साथ ही उन्होंने आपदा के दौरान जान
मंत्री ने सभी गवाने वाले सभी लोगो कर प्रति संवेदना प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्त्याल, बी0सू0का0 उपाध्यक्ष सुभाष थपलियाल, मंडी समिति अध्यक्ष राम दत्त जोशी, जिलाधिकारी विनीत तोमर, पुलिस अधीक्षक देंवेंद्र सिंह पिंचा, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपरजिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, उपजिलाधिकारी अनिल चन्याल, तहसीलदार ज्योति धपवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष दीप पाठक, मीडिया प्रभारी भाजपा राम सिंह अधिकारी, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमा पांडे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बगौली समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी व अन्य उपस्थित रहे।