भाजपा (BJP)विकास के मुद्दे पर जीतेगी चुनाव- प्रकाश

BJP

Screenshot 20211109 2031232

BJP will win elections on the issue of development

अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2021- बीजेपी के हवालबाग मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट ने कहा कि भाजपा(BJP) ने विकास को समाज के अंतिम पंक्ति और वंचितों तक पहुंचाने की अवधारणा पर कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव में उतरेगी तो अपने विकास कार्यों व सुशासन के मुद्दे को लेकर जनता तक जाएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यशैली की परीक्षा होती है और बीजेपी इस परीक्षा में सफलता हासिल करेगी। लेकिन प्रदेश सरकार की जीत की पहले से मिल रही आहट से कांग्रेस घबरा गई है और उलजुलूल और मिथ्या आरोप लगा रही है जिसका जबाव आगामी चुनाव में जनता देगी।