परेशानी:: अल्मोड़ा- हल्द्वानी हाईवे पर फिर लगा जाम

Jam in almora haldwani hyways

IMG 20211107 WA0055

Jam in almora haldwani hyways

अल्मोड़ा, 07 नवंबर 2021- अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे रात को फिर जाम लग गया।


अब चौपड़ा के पास जाम लगने की सूचना आ रही है, प्रत्यदर्शियों के मुताबिक रविवार की शाम से फिर जाम लगना शुरू हो गया। और चौपड़ा के समीप लंबा जाम लग गया।

almora haldwani hyways


दीवाली के बाद लोग वापस कार्यस्थल को लौट रहे हैं ऐसे में इस सड़क पर वाहनों का जबरदस्त दबाव है।

रविवार को बदइंतजामी लोगों के परेशानी का कारण बन गई। कई लोगों को अल्मोड़ा से हल्द्वानी पहुंचने में 6 से 7 घंटे का समय लगा। कुछ की ट्रेन तक छूट गई।