बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक में दूसरे दिन भी रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक के दूसरे दिन भी कार्यक्रमों की धूम रही। मेला बाज़ार में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। दूसरे दिन मुख्य…

Cultural programs continued for the second day in Bagwalipokhar's historic Bagwai Kautik

बग्वालीपोखर के ऐतिहासिक बग्वाई कौतिक के दूसरे दिन भी कार्यक्रमों की धूम रही। मेला बाज़ार में भी अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीजेपी नेता अनिल शाही मौजूद रहे। ति विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कार्यक्रम में भागीदारी की।


विधायक महेश नेगी ने इस मौके पर कहा कि इस पौराणिक मेले का विशेष महत्व है जिसे युवा पीढ़ी आगे बढ़ा रही है। भाजपा के युवा नेता अनिल शाही ने कहा कि इस मेले की भव्यता के लिए जितना भी प्रयास हो सकेगा वह हर सम्भव मदद करेंगे। पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने कहा कि बग्वाई मेला समिति आधुनिक तरीके से लोक संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।

समाज सेवी गिरीश चौधरी ने कहा कि यह मेला उनके गृह क्षेत्र का है अतः वह मेला समिति के साथ जुड़कर भी कार्य करना चाहते हैं। विधायक प्रत्याशी भूपाल सिंह भण्डारी उर्फ पप्पू भाई ने कहा कि वह लोक संस्कृति के माध्यम से क्षेत्रीय मुद्दों को उठाना चाहते हैं। कौतिक के दूसरे दिन लोक कलाकार गोकुल बिष्ट के निर्देशन में हिमालयन लोक कला केंद्र, अल्मोड़ा के लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

रूचि आर्या, प्रताप सिंह शाही ‘टाइगर’ के आलावा अन्य क्षेत्रीय कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी मेले में देखने को मिली। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भतौरा, जीजीआईसी व दीक्षा मॉन्टेशरी स्कूल बग्वालीपोखर के बच्चों ने भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेला परिसर में ही चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी। जिसमें वरिष्ठ फार्मासिस्ट गोविंद मेहता व प्रदीप पांडे सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम उपस्थित थी।

मेले में मेला समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत सूबेदार मेजर हरीश भंडारी, सचिव प्रमोद जोशी, कोषाध्यक्ष विनोद अधिकारी, उपाध्यक्ष रमेश नेगी, सांस्कृतिक सचिव डॉ दीपक मेहता, पोखरम के निदेशक त्रिभुवन बिष्ट, जगत सिंह भण्डारी, जीवन अधिकारी, भानू जोशी, मोहन सिंह भण्डारी, अजय नेगी, बलवीर भंडारी, अर्जुन बिष्ट, जीवन अधिकारी, शिवदत्त पांडे, भानू जोशी, डीडी जोशी, कुंदन सिंह मेहता, मनोहर भंडारी, चन्द्रशेखर शास्त्री, विनोद थापा, मोहन भंडारी, शिव दत्त पांडे, पूरन कैड़ा, तेजस ग्रुप के संस्थापक देवेंद्र बिष्ट, मनोज पांडे, मेला समिति के पूर्व अध्यक्ष हरीश भंडारी आदि लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन डॉ सन्तोष बिष्ट ने किया। सांस्कृतिक सचिव डॉ. दीपक मेहता ने बताया कि आठ नवम्बर को मेले का सामपन होगा।
आज रात के कार्यक्रम लोक संध्या में रमेश बाबू गोस्वामी, किशोरी राधे, विनोद आर्या, अमित बुधौड़ी इत्यादि लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे साथ ही विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था अल्मोड़ा की टीम भी रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी।