अल्मोड़ा:: खेती में शुरू हुई रामलीला(ramlila), 15 नवंबर तक चलेगा मंचन

ramlila

ramlila start in kheti dhoula devi

अल्मोड़ा, 06 नवंबर 2021 – धौलादेवी के खेती में रामलीला(ramlila) का मंचन शुरू हो गया है।


कार्यक्रम का उदघाटन प्रकाश चन्द्र पाठक ने किया। शुरुआत में रामभजन व बाल सखी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई।

Ramlila


इस अवसर पर भगवती प्रसाद उप्रेती, देवकीनंदन पाठक, ताराचन्द्र उप्रेती, भुवन चन्द्र जोशी, प्रधान प्रतिनिधि गोकुल पान्डेय, मन्नु पाठक,गणेश पाण्डेय, अनिल उप्रेती, संजय उप्रेती, दीपक पाठक,जुगल उप्रेती, प्रकाश उप्रेती, संजय पाण्डेय, सोनु पाठक,कमल उप्रेती,दीपक उप्रेती,रिंकु उप्रेती, मन्नु उप्रेती, पप्पू पाठक, क्षेत्र पंचायत सदस्य खेती शेखर चन्द्र पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश उप्रेती, रमेश जोशी,गोलु पाठक,भुवन पान्डेय,गोलु जोशी आदि मौजूद थे।

पहले दिन ही रामजन्म व अन्य प्रसंग देखने को बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।