Nainital- कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने उठाई यह मांग

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने राज्य कर्मचारियों की भांति ही कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवम कर्मचारियों के लिए भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने राज्य कर्मचारियों की भांति ही कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवम कर्मचारियों के लिए भी आयुष्मान योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बना कर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग की है।

कूटा की तरफ से प्रो.ललित तिवारी, डॉ.विजय कुमार, डॉ.सुहैल जावेद, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.दीपक कुमार, डॉ.पैनी जोशी, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.गगन होती, डॉ.रीतेश साह, डॉ.युगल जोशी,डॉ.ललित मोहन इत्यादि ने यह मांग रखी है।

इसके साथ ही कूटा ने जगमोहन रौतेला एवं लक्ष्मण सिंह रौतेला (कर्मचारी संघ महासचिव) के पिता स्व. नर सिंह रौतेला 77 वर्ष के निधन और बी डी पांडे चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.अनिरुद्ध गंगोला के पिता के निधनपर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।