बड़ी खबर- अब 7 नवंबर से 10 नवंबर तक बंद नहीं रहेगा खैरना-काकड़ीघाट-अल्मोड़ा हाईवे

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी पर सड़क मार्ग से सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा हल्द्वानी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी पर सड़क मार्ग से सफर करने जा रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अल्मोड़ा हल्द्वानी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग खैरना-काकड़ीघाट-अल्मोड़ा हाईवे पर 7 नवंबर से 10 नवंबर तक यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा। पहले सड़क से मलबा हटाने के काम के चलते इस हाईवे को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे।

बताते चलें कि बीते दिनों कुमाऊं क्षेत्र में आई भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा-हल्द्वानी को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग खैरना-अल्मोड़ा हाईवे पर भारी मलबा आ गया था, जिसकी सफाई का कार्य किया जाना था।

दीपावली पर्व के मद्देनजर इस मार्ग पर आवाजाही और अधिक बढ़ जाती है और सड़क बंद होने से यातायात प्रभावित होने का अंदेशा था।