पत्रकारों द्वारा उठाई गई समस्याओं की उपेक्षा कर रहा प्रशासन, पत्रकारों ने जताई नाराजगी, प्रशासन के रवैये को लेकर सीएम से मुलाकात करने का निर्णय

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में कार्यरत विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े मीडियाकर्मियों की बैठक वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे की अध्यक्षता में हुई | बैठक में प्रशासन के…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में कार्यरत विभिन्न पत्रकार संगठनों से जुड़े मीडियाकर्मियों की बैठक वरिष्ठ पत्रकार कैलाश पांडे की अध्यक्षता में हुई | बैठक में प्रशासन के व्यवहार व जनसमस्याओं के प्रति उपेक्षा पर गहरी नाराजगी जताई गई |पत्रकारों ने जल्द ही एक शिष्टमंडल के साथ देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात करने का निर्णय लिया गया |
बैठक में पत्रकारों ने कहा कि प्रशासन शासनादेशों के मुताबिक स्थाई समिति की बैठक नहीं बुलाई जा रही है और न ही समिति का गठन ही किया गया है |इसके अलावा विकास कार्यों में पारदर्शिता के उद्देश्य से पूर्व में वार्षिक एंव मासिक समीक्षा एवं अवलोकन के लिए जिला स्तरीय सम्मेलन बुलाए जाते थे ताकि विकास कार्यों की जानकारी मीडिया के जरिये जनता तक पहुंचती थी | इसके अलावा पत्रकारों द्वारा उठाई जाने वाली जन समस्याओं पर प्रशासन उपेक्षात्मक व्यवहार कर रहा है |बैठक में अशोक पांडे, दीप जोशी, नवीन बिष्ट, रमेश जोशी, निर्मल उप्रेती, किशन जोशी, प्रमोद डालाकोटी, ललित भट्ट, नसीम अहमद, अमित उप्रेती, प्रकाश भट्ट, गोपेश उप्रेती, शिवेन्द्र गोस्वामी, प्रमोद जोशी, कपिल मल्होत्रा, एमडी खान, कल्याण सिंह सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे |