Good News- अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन पहुंचे हायलो ओपन 2021 प्रतियोगिता के क्वॉर्टर फ़ाइनल में

जर्मनी। सारवकेन, जर्मनी में 2 नवंबर से 7 नवम्बर 2021 तक आयोजित हो रही हायलो ओपन 2021 प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन…

IMG 20211105 WA0001

जर्मनी। सारवकेन, जर्मनी में 2 नवंबर से 7 नवम्बर 2021 तक आयोजित हो रही हायलो ओपन 2021 प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वॉर्टर फ़ाइनल में स्थान बना लिया हैI इसके साथ ही लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग अब 21 वें नम्बर में आ चुकी है।

पहले दौर में लक्ष्य ने फ़्रान्स के विश्व के 36 नम्बर के खिलाड़ी वांग को खिलाड़ी सीधे सेटों में 21-17 व 21-17 से सीधे सेटों में हराया।
दूसरे दौर में लक्ष्य ने चाइना तायपे के टूर्नामेंट में चौथी वरीयता व विश्व में 11 वी रैंक प्राप्त वांग तजु वी को 21-17 व 21-14 से हराकर क्वॉर्टर फ़ाइनल में जगह बनाई है।

लक्ष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराँचल स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने के बधाई प्रेषित करते हुए क्वॉर्टर फ़ाइनल के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की है।