uttarakhand breaking- खाई में गिरा युवक,मौत

पिथौरागढ़। बेरीनाग-नरगोली मोटर मार्ग पर कूड़ा निस्तारण स्थल के पास बीती मंगलवार को एक युवक सड़क से नीचे खाई में गिर गया। सूचना पर थानाध्यक्ष…

youth-dies-after-falling-in-ditch-in-uttarakhand

पिथौरागढ़। बेरीनाग-नरगोली मोटर मार्ग पर कूड़ा निस्तारण स्थल के पास बीती मंगलवार को एक युवक सड़क से नीचे खाई में गिर गया। सूचना पर थानाध्यक्ष बेरीनाग प्रताप सिंह नेगी टीम के साथ रेस्क्यू उपकरणों सहित घटनास्थल पर गए।

वहां मौजूद दौलीगाढ़, सुकलगाड़ी गांव के लोगों ने बताया कि उनके गांव का भुवन चन्द्र उपाध्याय उम्र 32 वर्ष पुत्र हरीश चन्द्र उपाध्याय बाजार से लौटते समय खाई में गिर गया है। उसके मोबाइल फोन पर कॉल करने पर नीचे खाई में मोबाइल की लाइट दिख रही थी।

पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रस्सों के सहारे लगभग 300 मीटर गहरी खाई से कड़ी मशक्कत के बाद भुवन चंद्र को मुख्य सड़क तक लाकर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।