Almora:: धनतेरस(Dhanteras) पर एसबीआई एटीएम रहा शट-डाउन, लोग दिखे मायूस

SBI ATM shut-down on Dhanteras, people were disappointed

Screenshot 2021 1102 085827

Almora:: SBI ATM shut-down on Dhanteras, people were disappointed

अल्मोड़ा, 02 नवंबर 2021- धनतेरस (Dhanteras)पर जहां बाजार गुलजार हैं और लोग भी खुशी खुशी खरीदारी करने को पहुंच रहे हैं वहीं अल्मोड़ा में व्यस्त क्षेत्र में स्थापित एसबीआई का एटीएम शट-डाउन दिखाई दिया।


धनराशि निकालने एटीएम पर पहुंचे लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा।


अल्मोड़ा में शिखर होटल परिसर के बाहर माल रोड में यह एटीएम स्थित है और हमेशा ही यहां भीड़ रहती है लेकिन इन दिनों यह अमूमन बंद ही दिख रहा है। एटीएम पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले तीन चार दिनों से यहां लगातार आ रहें हैं लेकिन लेकिन उन्हें यह एटीएम शट-डाउन ही दिखता है।


कहा कि धनतेरस (Dhanteras)पर वह सुबह कुछ पैसा निकालने पहुंचे थे और आज भी यह बंद ही है। अन्य लोगों का भी कहना था कि कई दिनों से यहां यह समस्या आई है पर इसे ठीक नहीं किया जा रहा है। एटीएम दिखने पर लोग वहां पहुंच रहे हैं पर वहां पहुंच कर उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है।