Almora- मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

अल्मोड़ा। मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा अल्मोड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि रवि रौतेला, विशिष्ट…

IMG 20211101 WA0002

अल्मोड़ा। मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा अल्मोड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सोमवार को उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि रवि रौतेला, विशिष्ट अतिथि लियाक़त अली, बीएस मनकोटी, भैरव गोस्वामी, ज़िला खेल अधिकारी बीएल वर्मा, गोपाल खोलिया, विनीत बिष्ट आदि मौजूद रहे।

सोमवार का उद्धघाटन मैच मेहरा स्पोर्ट्स व भट्ट क्रिकेट अकादमी के बीच हुआ जिसमें भट्ट अकादमी 108 रन बनाकर 21 ओवर में ऑल आउट हो गई। मेहरा स्पोर्ट अकादमी द्वारा 14 ओवर में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर 7 विकेट से मैच जीत लिया। मैच 30 ओवर का था।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष अजीत कार्की ने किया। समिति के मुख्य संयोजक मनोज सनवाल, संस्थापक कैलाश मेहरा, सह संयोजक आबिद अली, संजय वर्मा, सौरभ वर्मा सभासद, देवेंद्र कनवाल, नरेंद्र, सचिन, आशुतोष, पवन, देवेंद्र परिहार, हीरा कनवाल आदि लोगों सहित दर्शक इस अवसर पर मौजूद रहे।