पनुवानौला में श्रीराम ने किया रावण का वद्य ,हुआ राम राज्याभिषेक …….

पनुवानौला : यहाँ चल रही रामलीला में दशम दिवस की रामलीला में रावण का अहिरावण को ध्यान करके बुलाना,अहिरावण का राम लक्ष्मण को पाताल लोक…

In Panuwanaula, Shri Ram performed Ravana's instrument, Rama's coronation took place.......

पनुवानौला : यहाँ चल रही रामलीला में दशम दिवस की रामलीला में रावण का अहिरावण को ध्यान करके बुलाना,अहिरावण का राम लक्ष्मण को पाताल लोक ले जाना,हनुमान जी का चिंतित होना व राम लक्ष्मण की खोज पाताल लोक में करना,हनुमान का मकरध्वज को बांधना व राम लक्ष्मण को अहिरावण की कैद से छुड़ाना व मकरध्वज को पाताल लोक का राजा बनाना,अहिरावण वद्य ,रावण का अशोक वाटिका में जाकर सीता को राम लक्ष्मण की झूठी खबर देना,त्रिजटा का सीता को समझाना,

राम – रावण का भयंकर युद्ध होना व रावण वद्य , राम राज्याभिषेक आदि प्रसंगों का जीवंत मंचन किया गया ।राम के अभिनय में पंकज गैड़ा,लक्ष्मण कुणाल राणा,सीता ऋषव शाह,भरत सुमित सुयाल, शत्रुघ्न कमल जोशी,हनुमान विनोद विनवाल ,मकरध्वज रवि जोशी, अहिरावण देवेंद्र बिष्ट, रावण की भूमिका में हेमन्त शाह रहे ।