अल्मोड़ा – आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर वाल्मिकी कल्याणकारी महासभा ने किया थाने का घेराव,सफाई व्यवस्था ठप करने की दी चेतावनी

अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर 2021 दो दिन पूर्व यानि 29 अक्टूबर को दुगालखोला में ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत के बाद ट्रक चालक…

Almora - Valmiki Kalyankari Mahasabha gheraoed the police station demanding the arrest of the accused driver, warned to stop the cleaning system

अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर 2021

दो दिन पूर्व यानि 29 अक्टूबर को दुगालखोला में ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर वाल्मिकी समाज से जुड़े लोगों ने थाने का घेराव किया।

उत्तराखण्ड वाल्मिकी कल्याणकारी महासभा के बैनर तले दर्जनो लोग यहा थाने आ पहुंचे और ट्रक चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उनकी कोतवाल से बहस भी हुई। वाल्मिकी कल्याणकारी महासभा ने इस मामले को लेकर एसएसपी को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वाल्मिकी समाज की महिला पूनम पत्नी सुनील वाल्मिकी के ट्रक द्वारा से कुचले जाने की घटना के तीन दिन गुजरने के बाद पुलिस अभी तक उक्त चालक को गिरफतार नही कर सकी है

इससे वाल्मिकी समाज में आक्रोश व्याप्त है। ज्ञापन में मामले के आरोपी दोषी चालक को तुरंत गिरफतार करने की मांग की गयी है। ज्ञापन में दो दिन के भीतर आरोपी चालक की गिरफ्तारी ना होने पर सभी विभागों की सफाई व्यवस्था बंद करने की चेतावनी दी गयी हैं। इस मौके पर वाल्मिकी कल्याणकारी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पवार, राजपाल पवार, संतोष कुमार, दीपक चंदेल,प्रेम प्रकाश, हरीप्रसाद, रमेश पारछा, चेतन कुमार आदि मौजूद रहे।