Bageshwar- सचिव राजस्व ने जाना जिलों में स्वामित्व योजना का हाल

बागेश्वर। 30 अक्टूबर, 2021- सचिव राजस्व बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलाधिकारियों एवं अपर जिलाधिकारियों से स्वामित्व योजना के…

IMG 20211030 WA0000

बागेश्वर। 30 अक्टूबर, 2021- सचिव राजस्व बीवीआरसी पुरूषोत्तम ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के जिलाधिकारियों एवं अपर जिलाधिकारियों से स्वामित्व योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

सचिव राजस्व ने कहा कि स्वामित्व योजना भारत सरकार की एक महत्वकांशी योजना है, जिसका मुख्य उद्देश्य पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करते हुये उन्हें स्वामित्व प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना है ताकि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित किया जा सके।

उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि इस योजना के तहत जो भी कार्य किये जा रहे है उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी दशा में बिलम्ब न किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन ग्रामों में अभी तक चूना मार्किंग/ड्रोन सर्वेक्षण का कार्य नहीं किया गया है ऐसे ग्राम पंचायतों में तत्काल ड्रोन सर्वेक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित करा ले, इसके लिये प्लान तैयार करते हुये इसके लिये सर्वेक्षण विभाग से समन्वय स्थापित करते हुये सर्वेक्षण की कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाय।

जनपद बागेश्वर की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सचिव राजस्व को अवगत कराया है कि जनपद बागेश्वर में चयनित/अधिसूचित 910 राजस्व ग्रामों की संख्या है, जिसमें संसूचित ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित ग्रामों की संख्या 279 है जिसमें सभी में आई कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है तथा 254 ग्राम पंचायतों में चूना मार्किंग की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है तथा 140 ग्रामों में ड्रोन फ्लाइंग की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है तथा सर्वें आफ इण्डिया द्वारा उपलब्ध कराये गये 112 नक्शों में से 111 नक्शों में जनपद द्वारा एट्रिब्यूट डाटा एकत्रित करने के उपरांत सर्वें आफ इण्डिया को प्राथमिक नक्शें वापस उपलब्ध कराये गये है।

उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि जनपद बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में ग्राम पंचायतें काफी दूरस्थ क्षेत्रों में होने के कारण ड्रोन सर्वेक्षण के लिये एक ही टीम होने के कारण सर्वेक्षण कार्य में काफी समय लग रहा है, जिसके लिये उन्होंने 03 ड्रोन टीम की मॉग की ताकि सर्वेक्षण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके।

वीसी में अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उप जिलाधिकारी बागेश्वर हरगिरी, कपकोट परितोष वर्मा, तहसीलदार दीपिका आर्या, कपकोट पूजा शर्मा, गरूड़ तितिक्षा जोशी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश राम आर्या सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।