Pithoragarh- पिथौरागढ़ में 12 से शरदोत्सव, तैयारियां जोरों पर

पिथौरागढ़। आगामी 12 से 18 नवंबर तक नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ की ओर से शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के…

IMG 20211028 WA0241

पिथौरागढ़। आगामी 12 से 18 नवंबर तक नगर पालिका परिषद पिथौरागढ़ की ओर से शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों के संबंध में हुई बैठकों में पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने नगरवासियों, कर्मचारियों, अधिकारियों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि मेले को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।

रावत ने कहा कि दो वर्ष कोविड से जूझते हुए चारों ओर छायी हुई हताशा और निराशा को दूर करने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक हैं। पालिका का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय युवाओं, बच्चों और सभी आयु वर्ग के कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा। ऐसे कार्यक्रमों से ही प्रतिभाएं निखरकर आज राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं।

नगरपालिका का कहना है कि ऐसे में सभी वर्गों के कलाकार और संस्कृति कर्मी अपनी कलाओं के प्रदर्शन के लिए आमंत्रित हैं। बताया गया कि मेले में जनपद के अतिरिक्त राज्य स्तर के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। शरदोत्सव मेले में शंखनाद, ढोलोत्सव, झोड़ा-चांचरी आदि प्रमुख आकर्षण रहेंगे। शंखनाद में विभिन्न स्कूलों के लगभग 5100 बच्चे प्रतिभाग करेंगे।

पालिकाध्यक्ष ने लोगों से शंख साथ लाकर मेला स्थल पर आकर शंखनाद करने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। नगरपालिका ने जोरशोर से शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारियां शुरू कर दी हैं।