अल्मोड़ा से हल्द्वानी आवागमन कर रहे है तो यह रखे ध्यान, यह रूट किये गये बंद

अगर आप अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिये आवागमन कर रहे है तो यह खबर जरूर पढ़ ले। नैनीताल पुलिस ने इस रूट के लिये कुछ…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

अगर आप अल्मोड़ा से हल्द्वानी के लिये आवागमन कर रहे है तो यह खबर जरूर पढ़ ले। नैनीताल पुलिस ने इस रूट के लिये कुछ जानकारिया साझा की हैं। नैनीताल पुलिस द्वारा जारी दी गयी जानकारी के अनुसार भवाली क्वारब मार्ग आवश्यक सेवाओ को छोड़कर तीन दिनो के लिये बंद किया गया। भवाली—क्वारब मार्ग कल यानि 28 अक्टूबर की सुबह 6 बजे से 30 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक बंद रहेगा।


बड़े वाहनो को अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने के लिये रानीखेत,रामनगर होते हुये हल्द्वानी को का रूट निर्धारित किया गया हैं। वही हल्के वाहन क्वारब वाया रामगढ़ वाया मुक्तेश्वर होते हुये हल्द्वानी को जा सकते हैं।


अगर जनपद नैनीताल की बात करे तो हल्द्वानी से चोरगलिया, सितारगंज मार्ग गौला पुल की एप्रोच साइड का बडा हिस्सा गोला में बहने से बंद चल रहा है। वही खैरना से बेतालघाट मार्ग भी बंद चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्से में काकड़ी घाट से अल्मोड़ा मार्ग भी पूरी तरह से बंद चल रहा हैं।