uttarakhand- केन्द्रीय सड़क निधि से संवरेंगी सड़के

केन्द्रीय सड़क निधि के 143 करोड़ रूपये की धनराशि से उत्तराखण्ड (uttarakhand) में सड़को की हालत सुधारी जायेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिये धनराशि जारी करने…

Roads of Uttarakhand will be decorated with Central Road Fund

केन्द्रीय सड़क निधि के 143 करोड़ रूपये की धनराशि से उत्तराखण्ड (uttarakhand) में सड़को की हालत सुधारी जायेगी। मुख्यमंत्री ने इसके लिये धनराशि जारी करने की जानकारी दी।

उत्तराखण्ड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि सी०आर०आई०एफ० (केन्द्रीय सड़क अवसंरचना निधि) के तहत जनपद देहरादून में जोगीवाला – लाडपुर-रायपुर रोड- सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए मानसिंह के निकट तक सड़क का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के लिये 77 करोड़ 53 लाख रूपये, विधानसभा क्षेत्र कालाढूंगी के सरदारनगर- बाजपुर- केशोवाला- कोटाबाग कालाढूंगी राजमार्ग संख्या 61 के किमी० 41 से किमी० 47.800 तक के पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य के लिये 20 करोड़ 63 लाख रूपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

disaster in uttarakhand – आपदा पीड़ितो की मदद के लिये आगे आया हंस फाउंडेशन, की पांच करोड़ की मदद


मरचूला- सराईखेत – बैजरों- पोखरा – सतपुली – बाणघाट – घण्डियाल – कांसखेत पौड़ी राजमार्ग संख्या-32 के कि०मी० 195 से कि०मी० 242 में सुदृढीकरण कार्य के लिये 11 करोड़ 61 लाख रूपये, जनपद पौड़ी के वि०ख० रिखणीखाल में स्व० जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग के कि०मी० 140 से कि०मी० 189 तक सुदृढीकरण कार्य के लिये 20 करोड़ 20 लाख रूपये, कर्णप्रयाग सिमली-ग्वालदम बागेश्वर-चौकोड़ी-थल मुनस्यारी-जौलजीवी मोटर मार्ग का सुदृढीकरण के लिये 12 करोड़ 27 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी है।