job in almora- नौकरी की तलाश में है तो यहां करे ट्राई

job in almora – भारत की जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़ी RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE COMPANY शाखा अल्मोड़ा सेल्स मैनेजर की भर्ती कर रही हैं।…

This government institute in Almora is recruiting

job in almora भारत की जीवन बीमा क्षेत्र से जुड़ी RELIANCE NIPPON LIFE INSURANCE COMPANY शाखा अल्मोड़ा सेल्स मैनेजर की भर्ती कर रही हैं। कुल रिक्तियों की संख्या 3 हैं।

इस पद के लिये न्यूनत शैक्षणिक योग्यता कम से कम ग्रेजुएट पास होना अनिवार्य हैं, वही सेल्स के क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव आवश्यक हैं। आयु सीमा 25 से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिये।

अल्मोड़ा ब्रांच द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार कंपनी सेल्स मैनेजर को 20000 रूपया प्रतिमाह ऑफर कर रही है। वही साथ में आकर्षक इंसेटिव दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 29 से 30 अक्टूबर, 1 और 2 नवंबर को सुबह 11 बजे से दिन के 2 बजे तक कंपनी के अल्मोड़ा शाखा कार्यालय निकट सेवाय होटल में संपर्क कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिये शरद अग्रवाल से 8899981777,05962
-230340 नंबरो पर कॉल करके ली जा सकती हैं। या फिर आप [email protected] मेल आईडी पर अपना बायोडाटा भेज सकते हैं।