चौखुटिया में रन फाँर हेल्थ कार्यक्रम में दौड़े युवा

चौखुटिया सहयोगी | चौखुटिया मासी सोमनाथ ग्राउंड में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में रन फॉर हेल्थ युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया| इस…

IMG 20190120 WA0062

चौखुटिया सहयोगी | चौखुटिया मासी सोमनाथ ग्राउंड में भाजपा युवा मोर्चा के तत्वाधान में रन फॉर हेल्थ युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया गया| इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के निदेशक गणेश नायक व विशिष्ट अतिथि थाना अध्यक्ष चौखुटिया रमेश बोहरा रहे | तीन किलोमीटर मैराथन दौड़ में मनीष पांडे प्रथम बालिका वर्ग में प्रीति आर्य प्रथम क्रमश चंदन सिंह हिमानी सेकंड रोहित खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि 100 मीटर दौड़ में अंकित व सविता रावत तेज धावक रहे सभी विजेताओं को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से प्रमाण पत्र व मेडल दिए गए|