Almora- लोग गिरते रहेंगे हम उठाते रहेंगे प्रशासन आंख मूंद कर कर बैठा रहेगा बोले सभासद अमित साह

अल्मोड़ा। शहर से लगे अल्मोड़ा नगरपालिका के वार्ड लक्ष्मेश्वर में जाखन देवी से लक्ष्मेश्वर तक प्रांतीय खंड की रोड पर जगह-जगह मलबा गिरा हुआ है…

Almora- People will keep falling, we will keep lifting, the administration will sit blindly, said Amit Sah, a member

अल्मोड़ा। शहर से लगे अल्मोड़ा नगरपालिका के वार्ड लक्ष्मेश्वर में जाखन देवी से लक्ष्मेश्वर तक प्रांतीय खंड की रोड पर जगह-जगह मलबा गिरा हुआ है नालियां बंद है और काफी जगह पर नालियां टूट कर उन में गहरे गड्ढे बन गए हैं।

नगर पालिका के सभासद अमित शाह मोनू ने बताया कल रात मिट्टी के ढेर के कारण पांडे खोला का एक युवक गिरकर चोटिल हो गया जिसको उन्होंने और उनके साथियों पीयूष पांडे एवं विनोद चौहान ने मिलकर अस्पताल पहुंचाया।

अमित साह (मोनू) ने बताया कि प्रांतीय खंड को पहले भी नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने ​पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इन नालियों के गड्ढों को भी भर दिया जाए लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाही नहीं की गयी। नालियों से पानी सड़क में बह रहा है और उसके बाद लोगों के मकानों में पानी घुस रहा है और इससे मकानों को नुकसान पहुंच रहा है।

अमित साह(मोनू)ने बताया कि इनको बार-बार कहने के बाद भी लोक निर्माण विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा है, चेताया कि जान माल की जो भी क्षति होगी उसकी जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी।