uttarakhand- इंटर कालेज के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान

बेरीनाग, 23 अक्टूबर 2021 जीवन सिंह धानिक बेरीनाग। राजकीय इंटर कालेज जाबुकाथल में पढ़ने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र…

Skeleton found in forest in uttarakhand


बेरीनाग, 23 अक्टूबर 2021


जीवन सिंह धानिक


बेरीनाग। राजकीय इंटर कालेज जाबुकाथल में पढ़ने वाले एक छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। छात्र 9वी कक्षा में पढता था। राजस्व पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया हैं।


राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजकीय इंटर कालेज जाबुकाथल के छात्र रोहित बाफिला पुत्र प्रमोद बाफिला निवासी मैतोली जाबुकाथल ने शुक्रवार को सुबह 9 बजे घर के अंदर छत पर लगे लोहे के हुक से रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली ।

इसकी सूचना परिजनों ने राजस्व पुलिस को दी। मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। छात्र के आत्महत्या करने के कारणो का पता नही चल सका है। घटना का पता चलने के बाद विद्यालय और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई । रोहित के मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है । उसके वियोग में मां का रो रो कर बुरा हाल है ।


राजस्व पुलिस की टीम में राजस्व उपनिरीक्षक संजय रावत, मोहित कुमार, रितेश कुमार,शिवेन्द, कंचन प्रिया, आशा राज मौजूद थे ।