CM Dhami कल अल्मोड़ा में, आपदा प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात

CM Dhami will meet disaster affected families in Almora tomorrow

CM Dhami will meet disaster affected families in Almora tomorrow

अल्मोड़ा, 22 अक्टूबर 2021- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि शनिवार को अल्मोड़ा आ रहे हैं।


कार्यक्रम के तहत सीएम धामी पिथौरागढ़ जिले के दौरे के बाद 2:30 बजे अल्मोड़ा पहुंचेंगे। अपराह्न 2:45 पर वह नगर के हीराडुंगरी पहुंचेंगे और वहां आपदाग्रस्त परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे 3:05 बजे हीराडुंगरी से सिराड़ को रवाना होंगे वहां भी आपदाग्रस्त परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे।

राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे CM Dhami


4 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंच कर 4:30 तक विभागीय अधिकारियों के साथ राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। उसके बाद हल्द्वानी को रवाना होंगे। वहां सर्किट हाउस काठगोदाम में शाम 6 बजे से अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी लेंगे और रात्रि विश्राम सर्किट हाउस काठगोदाम में करेंगे।

Pithoragarh- दारमा घाटी से गर्भवती महिला सहित 23 लोगों को किया गया रेस्क्यू

uttarakhand disaster- नैनीताल के रामगढ़ सुकना से 2 और शव बरामद

कैबिनेट मंत्री हरक के बदले सुर, मांगी हरीश रावत से मांफी