Almora :: पेयजल संबंधित परेशानी हो तो इन नंबरों पर करें संपर्क

Almora :: If there is a problem related to drinking water

News

Almora :: If there is a problem related to drinking water

अल्मोड़ा, 22 अक्टूबर 2021- अतिवृष्टि से अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में भी काफी नुकसान हुआ है। पेयजलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के चलते प्रभावित हुई है।


जल संस्थान जलापूर्ति तो बहाल करने की कोशिश में जुटा है कई मोहल्लों में आज पानी पहुंचा तो कुछ स्थानों पर अभी भी दिक्कत हो रही है।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केएस खाती ने बताया कि Almora नगर में पानी की आपूर्ति सूचारू कर दी गई। उन्होने लोगों से अपील की कि जिनकी व्यक्तिगत पेयजल लाईने क्षतिग्रस्त हो गई है वो क्षतिग्रस्त लाइनों को जल्द से जल्द ठीक करवा ले।

इसके अलावा उन्होंने बताया कि पानी की शिकायत के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। इसके अलावा पानी की किसी भी शिकायत के लिए सहायक अभियंता विरेंद्र सिंह मेहता के मोबाइल नंबर 7055708703 पर संपर्क कर सकते है।


इसके अलावा
एडम्स पंप हाउस- 05962-234136, सर्किट हाउस टैंक 05962-231356, जल कर कार्यालय 05962-231289 नंबरों पर करें शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।


जरूरत पड़ने पर अवर अभियंता विजय सिंह 7055708709, अवर अभियंता महेंद्र बिष्ट 7055708710 से संपर्क किया जा सकता है वहीं

टैंकर से पानी के लिए
अपर सहायक अभियंता तनुजा मेहता 7055708705 पर संपर्क करें।

गौरतलब है कि बीते 18 और 19 अक्तूबर को भारी बरसात के बाद कोसी नदी के ऊफान में आने से सोमवार देर शाम से 45 घंटे तक कोसी से पपिंग बंद रही।

जबकि बारिश के बाद कई स्थानों में लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिस कारण Almora नगर में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह पटरी से उतर गई। करना पड़ा। प्राकृतिक स्रोतों का सहारा लेकर लोगों ने पानी की व्यवस्था की।


बारिश के बाद भूस्खलन से Almora
नगर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसे विभाग की ओर से ठीक करने का काम किया जा रहा है। मौसम साफ होने के बाद विभागीय कर्मचारी लगातार लाइनों को दुरस्त करने में लगे है।