Pithoragarh- व्यापार मंडल ने की हेली सेवा के फेरे बढ़ाने की मांग

पिथौरागढ़। नेशनल हाईवे सहित जिलेभर में सड़कें बंद होने से उत्पन्न परिस्थितियों के बीच उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रकोष्ठ पिथौरागढ़ ने व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशेर…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

पिथौरागढ़। नेशनल हाईवे सहित जिलेभर में सड़कें बंद होने से उत्पन्न परिस्थितियों के बीच उद्योग व्यापार मंडल युवा प्रकोष्ठ पिथौरागढ़ ने व्यापार मंडल अध्यक्ष शमशेर महर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर हेली सेवा के फेरे बढ़ाने की मांग की है।

व्यापारियों का कहना है कि अभी मुख्य मार्गों पर वाहन संचालन में समय लगने की संभावना है। जिले के अनेकों लोग हल्द्वानी, पंतनगर, रूद्रपुर और देहरादून आदि जगहों पर होटलों में आसरा लिये हुए हैं। अनेक कर्मचारी व सेना के जवान रास्तों में फंसे हुए हैं। कई लोग इलाज कराने के लिए अन्यत्र गए हैं, लेकिन सड़कें बंद होने से ऐसे लोग वापस नहीं आ पा रहे हैं और ये लोग अत्यधिक आर्थिक दबाव के साथ ही मानसिक प्रताड़ना भी झेल रहे हैं।

व्यापारियों का कहना है कि इन हालातों में पीड़ित लोगों को हेली सेवा के फेरों में बढ़ोत्तरी आदि के जरिये मदद पहंुचाई जा सकती है। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम फिंचा राम चौहान को सौंपने वालों में युवा व्यापार मंडल नेता रोहित चौहान, रामदेव वर्मा, महिमन जोशी, मयंक पांडेय, दिनेश जोशी व कैलाश वर्मा आदि शामिल हैं।