Almora:: कांचुला गांव में भूस्खलन से आवासीय मकान खतरे की जद में

Almora

Almora

Almora:: Residential houses in danger due to landslide


अल्मोड़ा, 21 अक्टूबर 2021— Almora मेंअतिवृष्टि के चलते अब लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है।

बारिश थम चुकी है पर नुकसान का सिलसिला जारी है। जगह-जगह भूस्खलन ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

बुधवार को बारिश थमने के बाद भूस्खलन से भैसियाछाना ब्लॉक के कांचुला गांव निवासी धन सिंह मेहता के आवासीय मकान की दिवार क्षतिग्रस्त हो गई।

http://अल्मोड़ा में पेट्रोल खत्म(Petrol runs out), सब्जियों के दाम भी बढ़ेhttps://www.uttranews.com/petrol-runs-out-in-almora/

जिससे आवासीय मकान को खतरा पैदा हो गया है। घर के पीछे के खेतों की मिट्टी मय दिवार के आवासीय मकान के दिवारों में घुस गई है। प्रभावितों ने आपदा से नुकसान के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है।

http://अल्मोड़ा में दिव्यांग मतदाताओ के चिन्ह्रीकरण के लिये चलेगा अभियानhttps://www.uttranews.com/campaign-will-run-for-identification-of-divyang-voters-in-almora/