विक्टोरिया क्लब की विक्टरी ट्राफी रही अल्मोड़ा प्लेयर्स के नाम

अल्मोड़ा:- विक्टोरिया क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्राइज़ मनी विक्टोरिया प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को राइजिंग स्टार व अल्मोड़ा प्लेयर्स के बीच खेला…

IMG 20190120 WA0020

अल्मोड़ा:- विक्टोरिया क्लब के तत्वाधान में आयोजित प्राइज़ मनी विक्टोरिया प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला रविवार को राइजिंग स्टार व अल्मोड़ा प्लेयर्स के बीच खेला गया। रोमांचक मैच में अल्मोड़ा प्लेयर्स की टीम ने 23 रनों से शानदार जीत हासिल की |
अल्मोड़ा प्लेयर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 154 रन बनाये। जिसमें विनोद चौहान ने सर्वाधिक 43 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की टीम ने निर्धारित 20ओवरों में 10 विकेट खोकर 131 रन बनाये। अल्मोड़ा प्लेयर्स की टीम ने 23 रनो से फाइनल मैच जीत लिया। अल्मोड़ा प्लेयर्स
टीम की ओर से सूरज
ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये। मैन ऑफ द मैच अल्मोड़ा प्लेयर्स टीम के प्रदीप कार्की रहे।
मैच में निर्णायक की भूमिका में संजय कुमार व जीवन मेहता रहे। स्कोरर बबिता चौबे तथा उदघोषक की भूमिका दीपक मेहता ने निभाई|
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज तिवारी,विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला थे | कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद,अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने की|
अतिथियों ने दोनो टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाये देते हुए मैच प्रारम्भ कराया।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने व स्पोर्ट्स मे अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया।
सभी अतिथियों द्वारा विजेता टीम को एक लाख की धनराशि व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को पचास हजार की धनराशि व ट्रॉफी प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनोज सिंह पवार,सचिव मनीष जोशी, कोषाध्यक्ष गिरिराज साह, उपसचिव सूरज वाणी,जिला क्रीड़ाधिकारी सी. एल. वर्मा,कोच लियाकत अली, जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा,नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव गोस्वामी, सभासद मनोज जोशी, राजेन्द्र तिवारी, सौरव वर्मा, दीप्ति सोनकर, परितोष जोशी,विनोद वैष्णव, दीपक साह,अभिषेक रावत,दीपक तिवारी, व्यापार मंडल वरिष्ठ उपसचिव वकुल साह,संजय वर्मा, विनीत बिष्ट, गिरिराज साह, गिरीश धवन,आबिद अली,मयंक भंडारी,जगदीश चौहान,मयंक कार्की,निरंजन साह,संगम पांडेय,केशव लाल टम्टा,बालम भाकुनी,प्रकाश जोशी,आशीष अधिकारी,दीप जोशी, अजय नेगी, शंकर जोशी, विकास नायक, मनीष टम्टा, प्रदीप कुमार, अजय कुमार,राजेन्द्र राणा,पंकज बिष्ट,किशन भंडारी, मोहन जोशी,अनुज साह आदि उपस्थित थे।