अल्मोड़ा— अब इन रूट से होकर करे अपनी यात्रा

बीते दिनो हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ में जगह जगह सड़के बंद पड़ी और लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिये वैकल्पिक मार्गो…

News

बीते दिनो हुई भारी बारिश के कारण पहाड़ में जगह जगह सड़के बंद पड़ी और लोगों को अपने गंतव्य तक जाने के लिये वैकल्पिक मार्गो का ही सहारा हैं।


इन रूट पर यह है स्थिति
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने जाने के लिये क्वारब, खैरना होते हुए जाने वाला रूट बंद हैं। अल्मोड़ा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यात्री शहरफाटक, धानाचूली, रामगढ़, भवाली से होकर अल्मोड़ा के लिये आवागमन कर सकते हैं।


इसके अलावा अल्मोड़ा से हल्द्वानी आवागमन करने वाले यात्री रानीखेत,भतरौंजखान,भौंनखाल चिमटाखाल रामनगर से होते हुए हल्द्वानी जा सकते हैं।


रानीखेत से भुजान रोड में यातायात सुचारू हो गया है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ रूट बंद चल रहा है। या​त्री आवागमन के लिये पनार गंगोलीहाट के रास्ते का प्रयोग कर सकते हैं। वही अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग बंद चल रहा है। अल्मोड़ा बागेश्वर मार्ग यातायात के लिये खुला हुआ हैं।