Uttarakhand Breaking- ट्रेकिंग में गये पर्यटक खराब मौसम से फंसे, 4 की मौत, 2 लापता

बागेश्वर। पिछले दिनो हुई भारी बारिश अपने पीछे गहरे दाग छोड़ गयी हैं। इस बार यह खबर बागेश्वर से आ रही है। बताया जा रहा…

Skeleton found in forest in uttarakhand

बागेश्वर। पिछले दिनो हुई भारी बारिश अपने पीछे गहरे दाग छोड़ गयी हैं। इस बार यह खबर बागेश्वर से आ रही है।


बताया जा रहा है कि पर्यटको के दो दल सुंदरढूंगा ग्लेशियर की यात्रा में गये थे, इनमें से एक के साथ गये 4 पर्यटको की मौत हो गयी और दो लोग लापता है। इसके अलावा पिण्डारी ग्लेशियर को गये 34 पयर्टक द्वाली में रूके हुए हैं। उनको आज वापस लाया जायेगा।


कपकोट के एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया कि सुन्दरढूंगा की ओर भी एसडीआरएफ और मेडिकल टीम भेजी गयी है बताया कि अभी द्वाली में 34 लोग फंसे हुए हैं, इनमें 8 विदेशी और 10 देशी पर्यटक शामिल हैं। बताया कि 20 लोग कफनी ग्लेशियर की तरफ फंसे हैं।

सुन्दरढूंगा से लौटकर आये नेपाली नागरिक सुरेंद्र के अनुसार 4 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 2 लापता हैं , 4 लोग और एक घायल खाती गांव वापस आ गये हैं।