Accident :: सड़क हादसे में रिटायर्ड ब्रिगेडियर समेत 5 की मौत

पिथौरागढ़। 20 अक्टूबर 2021- जिले के मुवानी क्षेत्र में बुधवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में एक सेवानिवृत ब्रिगेडियर सहित 5 लोगों की मौत हो…

पिथौरागढ़। 20 अक्टूबर 2021- जिले के मुवानी क्षेत्र में बुधवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में एक सेवानिवृत ब्रिगेडियर सहित 5 लोगों की मौत हो गई,।मृतकों में दो लोग नेपाल के रहने वाले थे। हादसे में एक नेपाल के नागरिक सहित दो लोग घायल हो गए।

जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़-थल रोड में मुवानी कस्बा पड़ता है। थाना थल और पुलिस नियंत्रण कक्ष से बुधवार करीब 6 बजे आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को सूचना मिली कि मुवानी के पास फॉर्च्यूनर वाहन संख्या सीएच 01 ऐ.जेड 9744 दुर्घटनाग्रस्त होकर गधेरे में गिर गई है। इस बीच क्षेत्र के लोगों ने घटना की सूचना थाना थल को देने के साथ ही दुर्घनाग्रस्त वाहन से लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया।

बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ भेजा गया। इस हादसे में जान गंवाने वालो में सेवानिृवत ब्रिगेडियर विनोद कुमार चंद पुत्र विक्रम चंद निवासी ग्राम बुंगा, आठगांव सिलिंग, तहसील पिथौरागढ़, रघुवीर चंद, पुत्र कुंवर चंद निवासी ग्राम बुंगा, नरेश चंद पुत्र कल्याण चंद निवासी बुंगा तहसील पिथौरागढ़ तथा पड़ोसी देश नेपाल के पाटन, खिमाली निवासी दीपक अवस्थी पुत्र शिव दत्त और मदन मोहन जोशी पुत्र किशन दत्त शामिल हैं। हादसे में घायल दीवान चंद पुत्र मोदी चंद निवासी आठगांवसिलिंग, पिथौरागढ़ और दल बहादुर बिट पुत्र राम सिंह बिट निवासी पाटन सिमली नेपाल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

बताया जा रहा है कि सेवानिृवत ब्रिगेडियर विनोद चंद अपने घर बुंगा में देवी की मूर्ति स्थापना और पूजा के सिलसिले में स्नान के लिए कर्णप्रयाग, चमोली गए थे। इसके लिए उन्होंने नेपाल में अपनी पैतृक जगह से पुजारी और धामी को भी बुलाया था। इन सभी लोगों के साथ वह अपने वाहन से कर्णप्रयाग गए थे। स्नान के बाद वह बुधवार को ग्वालदम के रास्ते पिथौरागढ़ लौट रहे थे।