Nainital – 15 शव हुए बरामद जिले को 85 करोड़ से अधिक का हुआ नुकसान।

नैनीताल जिले के आपदा प्रभावित इलाक़ो से अब तक 15 शव रिकवर कर लिए गये हैं। मृतकों में तीन लोग बिहार के चंपारण जिले के…

News

नैनीताल जिले के आपदा प्रभावित इलाक़ो से अब तक 15 शव रिकवर कर लिए गये हैं। मृतकों में तीन लोग बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं जिनका पोस्टमार्टम कर शवों को दिल्ली से बिहार भेजा जा रहा है।


ओखलकांडा में 7 लोगो के दबे होने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, जिले में अलग अलग जगहों पर रेस्क्यू टीम को लगाया गया है, जिले में कई जगह बिजली और पेयजल आपूर्ति भी ठप है, जिलाधिकारी के मुताबिक अब तक जिले में करीब 85 करोड़ का नुकसान का आंकलन किया गया है।


लेकिन यह नुकसान करीब 100 करोड़ के आसपास पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है आपदा पीड़ितों तक हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है, राहत बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को रेस्क्यू अभियान में लगाया गया है, जिले में 10 पुलों को भारी नुकसान पहुंचा है, डोगरा रेजीमेंट के 100 जवान आपदा प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के मुताबिक हालात सामान्य करने के प्रयास हो रहे हैं और प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है।