Champawat- 25 अक्टूबर को यहां आयोजित होगा वृहद रोजगार मेला, 1500 से अधिक को मिलेगा रोजगार

चम्पावत। 20 अक्टूबर 2021- जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि जसपुर ब्लाक में 25 अक्टूबर 2021 को वीएसवी इन्टरमीडिएट कालेज जसपुर में एक…

Army/Navy Recruitment 2021

चम्पावत। 20 अक्टूबर 2021- जिला सेवायोजन अधिकारी राजेश दुर्गापाल ने बताया कि जसपुर ब्लाक में 25 अक्टूबर 2021 को वीएसवी इन्टरमीडिएट कालेज जसपुर में एक दिवसीय वृहद रोजगार/कौशल मेले का आयोजन किया जा रहा है।

बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों/नियोजकों द्वारा 1500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष साक्षात्कार/लिखित परीक्षा के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को सीधे रोजगार के साथ-साथ कौशल विकास प्रशिक्षण के अनेक अवसर उपलब्ध कराया जाना है। जिसमें उत्तराखण्ड राज्य में स्थापित सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, काशीपुर तथा आन्य राज्यों के प्रमुख औद्योगिक ईकाईयों के नियोजक टाटा मोटर्स, बजाज, नेशले, आईजीएल, वोल्टास, सनसेरा, नारी फार्मा, महिन्द्रा, लुकास टीवीएस, खण्डेलवाल लेबोट्री, वीएचबी मेडिसन्स, मिण्डा इण्डस्ट्रीज, ब्रिटानिया, रैकेट बैनकाइजर, आईटीडीएल, बाल फार्मा, बजाज मोटर्स, गुजरात अम्बुजा, हुत्तामाकी पीपीएल सहित 60 से अधिक नियोजक आमंत्रित है।

बताया कि इसमें हाईस्कूल से कम, हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई (सभी ट्रेड), पालीटैक्निक (सभी ट्रेड), एएनएम, जीएनएम, बीबीएससी नर्सिंग, सुरक्षा गार्ड/सुपरवाइजर, बीबीए, एमबीए, एचएम, बी टैक, बी फार्मा, एम फार्मा, आदि शैक्षिक एवं व्यवसायिक योग्यताधारियों को सवेतनिक रोजगार/कौशल प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध है।

प्रतिभागी कम्पनियों द्वारा योग्यता एवं अनुभव के आधार पर चयनितों के वेतन/भत्ते न्यूनतम श्रम कानून के अन्तर्गत देय होगें। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु इच्छुक रोजगारोन्मुख अभ्यर्थी ncs.gov.in portal पर अपना आनलाईन पंजीकरण करते हुये प्रतिभाग कर सकते है। यदि किन्ही अभ्यर्थियों का अपरिहार्य कारणों से आनलाईन पंजीकरण न हो पाने की दशा में मेला दिवस में मेला स्थल पर आनलाईन पंजीकरण किया जायेगा।

उन्होने इच्छुक अभ्यर्थियों से कहा है कि कोविड-19 गाईडलाईन का पालन करते हुये अपने समस्त शैक्षिक योग्यता, व्यावसायिक योग्यता तथा स्थाई निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति व नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो एवं बायोडाटा के साथ उपरोक्त मेले स्थल में प्रातः 09 बजे उपस्थित होकर मेले का समुचित लाभ ले सकते है। उन्होने बताया कि किसी प्रकार की जानकारी के लिये 7906858237, 9891965420 पर सम्पर्क कर सकते है।