उत्तराखंड में भारी बारिश और जलभराव के कारण यह रेलगाड़ियां हुई प्रभावित

देहरादून। उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण इज्जतनगर मण्डल के काठगोदाम-रामपुर एवं काशीपुर-लालकुंआ रेलखण्डों में विभिन्न स्थानों पर हुए रेलपथ की…

IMG 20211019 195718

देहरादून। उत्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण इज्जतनगर मण्डल के काठगोदाम-रामपुर एवं काशीपुर-लालकुंआ रेलखण्डों में विभिन्न स्थानों पर हुए रेलपथ की मिट्टी का कटान एवं जलभराव के कारण रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया गया है।

जानकारी के अनुसार रेलगाड़ियां का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मीनेशन एवं ओरिजनेशन निम्नवत् किया गया है

काठगोदाम- जैसलमेर के बीच चलने वाली 05014 विशेष गाड़ी को 19 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है रामनगर- जैसलमेर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05314 विशेष गाड़ी को 19 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है । देहरादून- काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 04126 विशेष गाड़ी को 19 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है । काठगोदाम- देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 04125 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है । नई दिल्ली- काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02040 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया।काठगोदाम- नई दिल्लीे बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02039 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है

काठगोदाम- देहरादून के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02092 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है। देहरादून- काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 02091 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है। काठगोदाम- दिल्लीे बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05036 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है। रामनगर- दिल्ली के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05356 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है।दिल्ली- काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05035 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है

दिल्ली- रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05355 विशेष गाड़ी को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है । बरेली सिटी- काशीपुर-बरेली सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05351/05352 को 20 अक्टूबर, 2021 को निरस्त कर दिया गया है। काठगोदाम- मुरादाबाद- काठगोदाम के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05331/05332 को 20 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त कर दिया गया है । मुरादाबाद- काठगोदाम- मुरादाबाद के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05363/05364 को 20 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त कर दिया गया है । रामनगर- मुरादाबाद- रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05366/05334 को 20 अक्टूबर, 2021 से अगली सूचना तक निरस्त कर दिया गया है ।

शार्ट टर्मीनेशन/शार्ट ओरिजनेशन-

18 अक्टूबर, 2021 को हावड़ा से काठगोदाम को चलने वाली गाड़ी सं. 03019 विशेष गाड़ी की यात्रा को बरेली में समाप्त कर 20 अक्टूबर, 2021 को गाड़ी सं. 03020 के रूप में बरेली से हावड़ा के लिए रवाना की जायेगी। 19 अक्टूबर, 2021 को जैसलमेर-काठगोदाम, जैसलमेर-रामनगर के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 05013/05313 विशेष गाड़ी की यात्रा मुरादाबाद में समाप्त कर इन्हें 20 अक्टूबर, 2021 को 05014/05314 के रूप में मुरादाबाद से रवाना किया जायेगा। 19 अक्टूबर, 2021 को काठगोदाम-जम्मूतवी के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 04689 विशेष गाड़ी को परिवर्तित मार्ग वाया लालकुंआ-बरेली-रामगंगा ब्रिज-मुरादाबाद के रास्ते चलाया गया।