अल्मोड़ा, 19 अक्टूबर 2021
लगातार हो रही बारिश से प्रदेशभर के लोग लगातार प्रभावित हो रहे हैं। भारी बारिश के कारण अनेक दुर्घटनाओं के साथ ही लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है। अब अल्मोड़ा शहर के चितई मंदिर क्षेत्र के निकट स्थित सिराड़ गांव से भी एक दुखद घटना की सूचना है।
जानकारी के अनुसार भारी बारिश के कारण अल्मोड़ा के सिराड़ में एक आवासीय भवन के टूटने की सूचना आ रही है। जानकारी के अनुसार चंदन सिंह के आवासीय मकान में मलबा आने से दीवार टूट गई और मलबा कमरे में घुस गया। घटना में लीला देवी पत्नी श्री चंदन सिंह उम्र 52 वर्ष दब गई और उनकी मौत हो गई।
बताते चलें कि आपदा के समय में पुलिस और प्रशासन लगातार जनता का सहयोग कर रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकलने और किसी भी तरह की समस्या होने पर फोन से सूचित करने की अपील की है।