पिथौरागढ़। दून-पिथौरागढ़ और नैनी सैनी के बीच शुरू हुई हवाई सेवा शनिवार को तीसरे दिन निर्धारित समय के अनुसार संचालित हुई। बताया गया कि देहरादून से पिथौरागढ़ आने और पिथौरागढ़ से पंतनगर तथा देहरादून जाने वाले विमान की सभी सीटें फुल थी।
गौरतलब है कि 17 जनवरी को शुरू हुई यह व्यावसायिक हवाई सेवा दूसरे दिन 18 जनवरी को ही लड़खड़ाती नजर आई, जब जौलीग्रान्ट से नैनी सैनी आने वाली पहली फ्लाइट ही अपने निर्धारित समय से 3 घंटे से ज्यादा की देरी से आई। इसके चलते जौलीग्रान्ट, नैनीसैनी और पंतनगर से आने-जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इधर एयरपोर्ट अधिकारी एवं एसडीएम सदर एसके पांडेय ने बताया कि शनिवार को आने-जाने वाली सभी फ्लाइट निर्धारित समय पर चलीं। बताया गया कि आने-जाने वाली फ्लाइटों में 9 सीटर विमान की सभी सीटें बुक थी।
अच्छी खबर : तीसरे दिन दुरुस्त रही हवाई सेवा
पिथौरागढ़। दून-पिथौरागढ़ और नैनी सैनी के बीच शुरू हुई हवाई सेवा शनिवार को तीसरे दिन निर्धारित समय के अनुसार संचालित हुई। बताया गया कि देहरादून…