आफत की बारिश-वीरभट्टी पुल के पास कार अगले हिस्से में गिरा मलबा

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। सोमवार की सुबह नैनीताल जिले के वीरभट्टी में चलती कार के अगले हिस्से में…

The rain of calamity- debris fell in the car near the Veerbhatti bridge


लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं। सोमवार की सुबह नैनीताल जिले के वीरभट्टी में चलती कार के अगले हिस्से में मलबा गिर गया। इससे कार वही मलबे में फंस गयी। कार में बैठे लोगों ने किसी तरह से बाहर निकलकर अपनी जान बचायी।

राज्य में भारी बारिश का जायजा लेने के लिये गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से ताजा हालात की जानकारी ली। सीएम ने उन्हे ताजा हालात से अवगत कराया।


इधर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही वर्षा के चलते मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलाधिकारियों को फोन कर बारिश की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जिले में बारिश की स्थिति एवं आवागमन की स्थिति की प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट देने को कहा है। प्रशासनिक अमला पहले ही मुख्यमंत्री के निर्देश पर अलर्ट मोड पर चल रहा है।


मुख्यमंत्री धामी ने ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से भी सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद प्रदेश में पहली कक्षा से वारहवी कक्षाओं के सभी स्कूलों को बंद रखा गया हैं। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में रिस्पांस टाइम कम से कम करने को कहा है। साथ ही यात्रियों को असुविधा न होने का ध्यान रखने के निर्देश दिये हैं।