अल्मोड़ा (Almora), 17 अक्टूबर,2021
अल्मोड़ा (Almora) जनपद में भारी बारिश की चेतावनी के बाद जिले के सभी स्कूलों में कल अवकाश घोषित किया गया है।यहां जारी आदेश में जनपद के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलो को बंद रखे जाने की बात कही गयी हैं।
मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी और जिला अधिकारी वन्दना सिंह द्वारा दिए गए निर्देश के अनुपालन में अल्मोड़ा जिले के सभी प्राथमिक,उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल और इंटरमीडिएट विद्यालय कल यानि 18 अक्टूबर 2021 को बंद रहेंगे।
शिक्षा अधिकारी एचबी चंद ने बताया भारी बारिश की चेतावनी के चलते जनपद के समस्त निजी विद्यालय को भी भी बंद रखे जाने के आदेश दे दिये गये हैं।