देहरादून , 17 अक्टूबर 2021- पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने निर्वाचन आयोग से उत्तराखंड में आगामी विधान सभा चुनाव में राज्य के कठिन मौसम व भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुये मतदान अंतिम चरण या 15 मार्च 2022 को करवाने का अनुरोध किया है।
उपाध्याय ने सभी राजनैतिक दलों, मुख्यमंत्री और सभी सांसदों से भी इस सम्बन्ध में आयोग से अनुरोध करने की अपील की है ।उपाध्याय ने इस बाबत मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक पत्र भी लिखा है।
किशोर ने कहा वर्तमान उत्तराखण्ड विधान सभा का कार्यकाल 23 मार्च, 2022 को सम्पन्न हो जायेगा
23 मार्च से पूर्व विधान सभा का गठन संवैधानिक बाध्यता है। ऐसे में इस दिशा में सभी को आयोग से बात करते हुए चुनाव को 15 मार्च तक कराने की मांग करनी चाहिए। क्योंकि उत्तराखंड में फरवरी के माह में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड रहती है।