Ideate for India- स्कूली छात्रों को technology से जोड़कर समस्या समाधान क्षमता लाने की भारत सरकार की पहल

Ideate for India – स्कूली छात्रों (कक्षा 6-12) को विभिन्न समस्याओं के समाधान खोजने, वैज्ञानिक सोच बढ़ाने आदि के लिए प्रेरित करने के लिए भारत…

Ideate for India – स्कूली छात्रों (कक्षा 6-12) को विभिन्न समस्याओं के समाधान खोजने, वैज्ञानिक सोच बढ़ाने आदि के लिए प्रेरित करने के लिए भारत सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन https://ideateforindia.negd.in पर कराना होगा तथा साथ ही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु अपने सुझाव का वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा। सभी अपलोडेड वीडियोज को विद्वानों का पैनल जज करेगा तथा प्रत्येक राज्य से 10 आईडियाज का चयन किया जाएगा। चयनित आईडिया के क्रियान्वयन के लिए सहयोग भी किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें