Almora- सरकार कर रही है छात्र राजनीति का दमन, पूर्व विधायक मनोज​ तिवारी ने लगाया आरोप

अल्मोड़ा, 16 अक्टूबर 2021 अल्मोड़ा ( Almora) के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने सरकार पर छात्र राजनीति का दमन करने का आरोप लगाया है। यहां…

manoj tewari

ल्मोड़ा, 16 अक्टूबर 2021

अल्मोड़ा ( Almora) के पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने सरकार पर छात्र राजनीति का दमन करने का आरोप लगाया है।


यहां जारी बयान में पूर्व विधायक तिवारी ने कहा कि कि विगत दो साल से प्रदेश के विश्वविद्यालयों, कालेजों में छात्रसंघ चुनाव नही कराये गये है और इसके कारण छात्र छात्राएं आक्रोशित है।


पूर्व विधायक तिवारी ने आरोप लगाया कि सरकार छात्रसंघ चुनाव ना कराकर छात्र राजनीति के दमन का कुचक्र रच रही है। तिवारी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव युवाओं के लिए राजनीति की पहली सीढ़ी होती है। कहा कि छात्रहित एवं छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए विश्वविद्यालयों और कालेजों में छात्रसंघ का होना आवश्यक है।


सवाल उठाते हुए ​तिवारी ने कहा कि उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में सारे राजनैतिक कार्यक्रम,रैलियां हो रही हैं तो ऐसे में सिर्फ छात्रसंघ चुनावों पर ही पाबन्दियां क्यों लगाई गयी हैं?। पूर्व विधायक तिवारी ने सरकार अविलम्ब छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की।