Champawat- सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, प्रदर्शन जारी

चम्पावत। मानदेय दिए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कार्य बहिष्कार आज भी जारी रहा। उन्होंने शीघ्र मांगें पूरी न…

IMG 20211014 WA0032

चम्पावत। मानदेय दिए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेताओं का कार्य बहिष्कार आज भी जारी रहा। उन्होंने शीघ्र मांगें पूरी न होने पर आगामी विधान सभा चुनाव में सरकार को सबक सिखाने की चेतावनी दी है। गुरुवार को भी चम्पावत सहित सभी तहसीलों में उन्होंने प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला कल्याण समिति के सदस्यों ने छमनियां स्थित खाद्य गोदाम परिसर में धरना दिया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने 30 हजार मासिक मानदेय दिए जाने, वन नेशन वन कार्ड लागू होने से पूर्व लाभांश व भाड़े में बढ़ोत्तरी करने, स्टेशनरी का खर्च व दुकान का किराया देने, राशन तौल कर देने और गल्ला विक्रेताओं का जीवन बीमा करने की मांग की।

प्रदर्शन करने वालों में ब्लाक अध्यक्ष सुरेश चंद्र जोशी, राजेंद्र फत्र्याल, विक्रम ढेक, हरीश पांडेय, प्रदीप लडवाल, राम सिंह, चंद्र मोहन जोशी, नित्यानंद भट्ट, बालादत्त जोशी, भीम सिंह, पंकज साह, आन गिरी, राजेश जोशी, दीवान सिंह, मोहन सिंह, चंदन सिंह महर, नंदन सिंह शामिल रहे। धूनाघाट में तेज सिंह फत्र्याल, प्रदीप सिंह, शंकर दत्त, चतुर सिंह, किशोर सिंह, भूपाल सिंह, प्रताप सिंह, पूरन सिंह आदि प्रदर्शन किया।

चम्पावत के तल्लादेश में सस्ता गल्ला विक्रेता संघ के बैनर तले श्याम सिंह, देवेंद्र जोशी, दुर्गादत्त, हीरा देवी, प्रकाश सिंह, महेंद्र सिंह, सीता देवी, चंद्र मोहन, त्रिलोक नाथ, नाथू सिंह, शिवदत्त आदि ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो विधान सभा चुनाव में इसका नतीजा ठीक नहीं होगा।

टनकपुर में भी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। इस मौके पर लक्ष्मण सिंह पाटनी, चर्चित शर्मा, हरीश चन्द, दीपेन्द्र चंद, हरीश चंद, प्रेम चंद, गोपाल सिंह, प्रेम प्रकाश भट्ट, कृष्ण चंद, अश्विनी कुमार, विकास धामी आदि मौजूद रहे।