राष्ट्रीय तम्बाकू उन्नमूलन कार्यक्रम के तहत चित्रकला, स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिताएं आयोजित

स्याल्दे। कृषि विज्ञान इण्टर कॉलेज चनोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देघाट, स्याल्दे अल्मोड़ा द्वारा विद्यालय में राष्ट्रीय तम्बाकू उन्नमूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत विद्यालय में एक…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

स्याल्दे। कृषि विज्ञान इण्टर कॉलेज चनोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देघाट, स्याल्दे अल्मोड़ा द्वारा विद्यालय में राष्ट्रीय तम्बाकू उन्नमूलन कार्यक्रम के अर्न्तगत विद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस दौरान विद्यालय के अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और विद्यालय में चित्रकला, स्लोगन एवं निबन्ध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धीरज कक्षा 07, निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हरगोविन्द कक्षा 11 एवं स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्ण चन्द्र कक्षा 09 के द्वारा प्राप्त किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबन्ध संचालक खण्ड शिक्षा अधिकारी भिक्यासैन श्रीमान हिमांशु नौगाई द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा विद्यार्थियों को जीवन में तम्बाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।

देघाट सामुदायिक केन्द्र से आये हुये डॉक्टर आशिष देव के द्वारा तम्बाकू से होने वाले नुकसान से विद्यार्थियों को अवगत कराया। विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र – छात्राओं के द्वारा तम्बाकू उन्मूलन की शपथ ग्रहण की। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या भावना पाठक के द्वारा विद्यार्थियों को तम्बाकू उन्नमूलन विषय पर बताया गया और इससे दूर रहने के लिए कहा गया।

उक्त कार्यक्रम में सामुदायिक केन्द्र देघाट से डॉ० नीरू कंवर, डॉ० आशीष देव, डॉ० अनीता जोशी व पूजा के द्वारा प्रतिभाग किया गया। विद्यालय से भक्त मेहरबान सिंह, आनन्द सिंह, नरेन्द्र सिंह, पुनीत भारतीय, भुवन चन्द्र, विजय गैड़ा, मोहन चन्द्र, प्रकाश चन्द्र, माया नेगी कुलदीप मेहता, गणेश सिंह, प्रताप सिंह, सुनील सिंह उपस्थित थे।