Pithoragarh- अंडर 18 बास्केटबॉल टीम का हुआ चयन, राज्य स्तर पर करेंगे प्रतिभाग

पिथौरागढ़। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर 18 बास्केटबॉल टीम का चयन किया गया। बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज के फील्ड में सुबह से…

IMG 20211014 WA0031

पिथौरागढ़। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में अंडर 18 बास्केटबॉल टीम का चयन किया गया। बृहस्पतिवार को पिथौरागढ़ डिग्री कॉलेज के फील्ड में सुबह से ही युवाओं की खासी भीड़ देखने को मिली। कोविड महामारी के कारण लंबे समय बाद खेल गतिविधियों के लिए बच्चों में खेल के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला।

बच्चों के उत्कृष्ट खेल को देखते हुए 12 खिलाड़ियों का चयन जनपद स्तर पर किया गया, जो कि आगामी 22 अक्टूबर से हरिद्वार में होने वाले अंडर 18 राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ियों के चयनकर्ता की भूमिका में हैरी दिगारी, भुवन जोशी, पंकज पांडेय व संजय रावत शामिल रहे।

जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष उमेश महर ने सभी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।